डेस्क खबरबिलासपुर

सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी सफलता.. चार बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा.. चार शातिर आरोपी गिरफ्तार..सीसीटीवी फुटेज बना अहम सुराग !

Ads
Ads



डेस्क खबर बिलासपुर – / बिलासपुर शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर सिविल लाइन पुलिस ने बड़ा प्रहार करते हुए चार बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा करने में सफलता हासिल की है । मंगला क्षेत्र स्थित मां ज्वेलर्स, आजाद चौक, सनसिटी मंगला सहित अन्य स्थानों पर हुई चोरियों के मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये का चोरी का माल बरामद किया है.. यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर की गई..


लगातार शिकायतों के बाद बनी विशेष टीम मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पंकज कुमार पटेल ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था, जिसे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और चोरी के माल की बरामदगी का जिम्मा सौंपा गया.. मुखबिर की सूचना और CCTV फुटेज बने अहम सुराग जांच के दौरान पुलिस को एक मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई.. इसके साथ ही चोरी की घटनाओं के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई, फुटेज के विश्लेषण से संदिग्धों की पहचान हुई और उनकी गतिविधियों पर नजर रखी गई.. पुख्ता सबूत मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 24 हजार रुपये बताई जा रही है, बरामद किए हैं। इसके अलावा 26 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं, पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर प्रवृत्ति के हैं और सुनियोजित तरीके से अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.. सिविल लाइन पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से शहर में सक्रिय चोर गिरोह पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है.. आम नागरिकों और व्यापारियों ने पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए राहत की सांस ली है..

error: Content is protected !!