छत्तीसगढ़बिलासपुर

बेजुबान स्वान के साथ क्रूरता का सच ..,,,?
गाड़ी चालक ने चढ़ाई स्वान पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी..!
वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल ..!

Ads
Ads

बिलासपुर।बिलासपुर के सरकंडा इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है….वीडियो में एक बेजुबान स्वान पर गाड़ी चढ़ा दी … वाहन चालक को इतने से भी तसल्ली नही हुई था वाहन को आगे पीछे कर वाहन चालक उसे मारने की कोशिश करता हुआ वीडियो में दिख रहा है… ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई….

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कुछ पशु प्रेमियों तक भी ये वीडियो पहुंचा है…मामले में पशु प्रेमी वाहन चालक के खिलाफ के पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग कर रहे है… सूत्रों की माने तो यह घटना रपटापार चाटीडीह के बधू मौर्य कांप्लेक्स के आसपास का है ..बताया जा रहा है कि ये वाहन पी डब्लू डी विभाग में पदस्थ किसी कर्मचारी से ताल्लुक रखता है…पुरे मामले ने खासा तुल पकड़ा हुआ है… मामले में जहा पशु प्रेमी करवाई की मांग कर रहे है तो भी दूसरी तरफ कुछ एनजीओ भी सक्रिय हो गए है…

मामला सरकंडा थाने तक पहुंचा है… लेकिन पुलिस के लिए सबसे बड़ी उलझन ये है की स्वान के मालिक ने अब तक कोई शिकायत थाने में नही की है…कानूनी उलझनों के बीच पुलिस फिलहाल शिकायत का इंतजार कर रही है….
वही इस वीडियो के सामने के आने के बाद से पशु प्रेमी यो में वाहन चालक के खिलाफ जबरजस्त आक्रोश है ..और फिलहाल इस मामले को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हुए है बरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और पर्याप्त साक्ष्य और स्वान मालिक को शिकायत का इंतजार कर कार्यवाही की बात कह रही है ..फिलहाल बताया जा रहा है की इस अमानवीय घटना से स्वान पूरी तरह घायल हो गया है और उसका इलाज मालिक घर में ही करवा रहे है .

error: Content is protected !!