सुशासन के तोते से नहीं आएगा..सुशासन .!?न्यायधानी में बढ़ रहा है अपराधो का ग्राफ…!!

15 दिनों में अपराध मुक्त करने का दावा करने वाले नेता जी….!!! कर रहे है फेसबुक लाइव..!!??
पढ़िए पूर्व विधायक शैलेश पांडे के बोल….
डंका राम पर… हमेशा सच के साथ
डंका राम/छत्तीसगढ़/बिलासपुर/डेस्क
“रट्टू तोता “जैसे सुशासन बोलने से सुशासन नहीं आ जाएगा,बिलासपुर में रोज़ अपराध बढ़ रहे है- शैलेश पांडेय…
महिलाएँ और बच्चियाँ घर से निकलते है तो चिंता होती है,अर्जुन भोजवानी जी और अन्य उदाहरण है

बिलासपुर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है….उन्होंने कहा किसी पिंजरे में कैद रट्टू तोते की तरह सुशासन का पाठ पढ़ लेने से सुशासन नही आयेगा….इसके लिए भाजपा के नेताओ को शासन प्रशासन और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना होगा….जो बीजेपी के शासन में बिल्कुल भी दिखाई नही देता है…उन्होंने कहा कि बिलासपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है और आये दिन कहीं न कहीं मारपीट,चाकू बाज़ी और अनाचार की घटनाएं हो रही है। सोता हुआ शासन अपराधियों के हौसले बढ़ा रहा है ।बिलासपुर में पिछले कुछ महीनों से अपराध जिस प्रकार से बढ़ रहे है लगता है कोई शासन और अपराधियों पर लगाम रह ही नहीं गया है।
पंद्रह दिनों में बिलासपुर को अपराध मुक्त बनाने की ढींगे मारने वाले नेताजी,चुनाव जीत कर बस फेस बुक लाइव से ही नज़र आते है और बिलासपुर को बुरे हाल में छोड़ दिया है।कुछ दिनों पहले ही छोटी छोटी बच्चियों के साथ अनाचार जैसी शर्मनाक घटनाएँ हो चुकी है और चाकू बाज़ी का भी ग्राफ बहुत ऊपर पहुँच गया है
अवैध नशे के सामान को रोज़ पुलिस पकड़ रही है लेकिन नशे पर कोई नियंत्रण नहीं है कहाँ से ये सब नशे का सामान बिलासपुर आ रहा है जो बिलासपुर के युवाओं को नशे की तरफ़ ढकेल रहा है,जिससे बिलासपुर में अपराध बढ़ रहे है…

मंत्री जी और नेता जी गाड़ियों में बैठकर राजधानी और दिल्ली घूम रहे है…. न्यायधानी को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है…. पांडे ने कहा शांत बिलासपुर अब अशांत बिलासपुर हो गया है और इसके लिए बीजेपी के फेसबुकिया लाइव नेता जी जिम्मेदार है….
