छत्तीसगढ़बिलासपुर

न्यायधानी वेब सीरीज का नया वीडियो हुआ लांच ..!
कानून व्यवस्था पर फिर सवाल ..!
तलवार लहराते युवक हुए गिरफ्तार..!

बिलासपुर।प्रदेश का दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चतमरा गई है .! पुलिस के तमाम दावे के बाद भी बेख़ौप बदमाश पुलिस को खुली चुनोती दे रहे है । हालांकि हर बार की तरह न्यायधानी के दबंग पुलिस अफसर घटना घटित होने के बाद बदमाशो को अपनी गिरफ्त में ले ही लेते है । ताजा मामला बिलासपुर के सबसे पाश और संवेदनशील थाना क्षेत्र का है जहाँ पर केंद्रीय जेल के समाने युवको का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया मे वायरल होकर सुर्खिया बटोर रहा है ।इस वीडियो में केंद्रीय जेल के सामने तीन युवक तलवार लहराते नजर आ रहे है । हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी जानकारी नही मिल पाई है ।

सिविल लाइन इलाके को शहर का सबसे सुरक्षित और पाश इलाका कहा जाता है । पुलिस लाइन में पुलिस अपने परिवार के साथ निवास भी करती है लेकिन जिस तरह जिले के केंद्रीय जेल के सामने ही बदमाश दिनदहाड़े वीडियो बना कर प्रसारित कर रहे है उससे खाकी फिर एक बार संदेह के घेरे में है ।

जेल के सामने तीन युवक तलवार लहराते वीडियो बना लेते है और जेल प्रशासन को हवा तक नही लगती है ऐसे में न्यायधानी में जेल कितनी सुरक्षित है इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है । राहत की बात यह है कि सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । लेकिन बड़ा सवाल है कि जब जेल ही सुरक्षित नही है तो आम जनता की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा .?

error: Content is protected !!