

डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लापता उपसरपंच का रक्तरंजित शव जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भैसाझार निवासी सूर्या प्रकाश बघेल के रूप में हुई है, जो 3 दिसंबर से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत उसी दिन रतनपुर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया था।

जानकारी के अनुसार, सूर्या प्रकाश मंगलवार से घर से निकले थे, जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास और परिचितों के यहां खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चलने पर रातभर पुलिस के साथ सर्च अभियान जारी रहा। गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने युवक की बाइक को देख आसपास खोजबीन की तो बाइक से महज 200 मीटर की दूरी पर भैसाझार जंगल के भीतर संदिग्ध हालत में एक शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची रतनपुर पुलिस टीम और परिजनों ने शव की पहचान सूर्या प्रकाश बघेल के रूप में की।

सूर्या प्रकाश गांव के उपसरपंच रह चुके थे और क्षेत्र में एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी पहचाने जाते थे। अचानक इस तरह उनका गायब होना और फिर शव मिलना, कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस ने शरीर पर चोट के निशान के आधार पर इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल, आसपास की गतिविधियों और गांव के लोगों सहित परिजनों से पूछताछ कर पूरे मामले की कड़ी जोड़ने में जुटी है। सूत्रों की माने तो लेनदेन और पैसों के चलते इस हत्या को प्रमुख वजह माना जा रहा है ।

वही परिजनों का कहना है कि सूर्या प्रकाश का किसी से कोई विवाद नहीं था और उनका किसी से मनमुटाव भी नहीं था, इसलिए उनकी इस तरह मौत होना समझ से परे है। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना से गांव में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मौत के रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा।