बेटे की चाहत में तीन बेटियों के बाद चौथी संतान के लिए गर्भवती हुई पत्नी..! उधर सरकारी नौकरी से निलंबित हुआ पति…!पढ़िए पूरी खबर…डंकाराम पर..✍️✍️✍️


डेस्क।बेटे की चाहत किसे नहीं होती… आज भी लोग यही समझते है कि बेटी से नही बेटे से ही जिंदगी चलती है..लोग ये भूल जाते है कि समय के साथ समाज के हर क्षेत्र में बेटियां भी कदमताल कर रही है….लेकिन ये खबर है तीन बेटियां होने के बाद भी चौथी संतान के लिये पत्नी हुई गर्भवती इस वजह से आरक्षक पति को अपनी नौकरी गवानी पड़ गई…
मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले का है…14 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ जवान की पहले से तीन बेटियां थी..तीन बेटियां होने के बावजूद पुत्र की चाह में चौथे बच्चे की चाह में पत्नी के गर्भवती होने की जानकारी जैसे ही विभाग को लगी… उसके तत्काल बाद आरक्षक को निलंबित कर दिया गया हैं….बताया जा रहा है कि निलंबन अवधि मे उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी..बता दे कि आरक्षक उत्तरप्रदेश के मथुरा का रहने वाला है 23 जून को अपने वेतन चालू करने एवं पत्नी की डिलवरी का हवाला देते हुए 8 दिवसीय सप्ताहिक अवकाश का आवेदन लेकर बालोद जिले के धनोरा स्थित 14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कार्यालय में उपस्थित हुआ था उस दरमियान यहाँ के अधिकारियों ने इनकी सेवा पुस्तिका देखी तो हैरान रह गए उन्होंने देखा कि प्रहलाद की पहले से ही 3 बेटियां है और उसके बाद पत्नी फिर गर्भवती है..जिसके बाद विभाग ने नियमों के तहत ये कार्यवाई की.निलंबिन आदेश में बताया गया कि शासकीय कर्मचारी होने के बावजूद पुत्र की चाह में वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय जनसंख्या नीति का घोर उलंघन कर अनुशासनहीनता प्रदर्शित किया गया एवं छ ग/ म प्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) तीन 3- क (क) (ग) एवं 3 ख (क) का घोर उल्लंघन करना पाया गया इस आदेश के बाद 14 वीं वाहिनी के साथ साथ पूरे जिले में हड़कम मचा है जिनके दो से अधिक संतान है वे भी डर रहे है कि कही उनका विभाग उन पर कार्यवाही न कर दे
डीआर आंचला, सेनानी, 14वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, धनोरा (आईपीएस) ने बताया कि आरक्षक को निलंबित किया गया इसके साथ साथ दो और आरक्षको को भी इसी वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया क्योंकि उनकी भी दो से अधिक संतान है….