
बिलासपुर।एक दर्दनाक सडक हादसे मे आबकारी अधिकारी की दुःखद मौत हो गई…आबकारी अधिकारी का नाम विष्णु साहू उम्र 31 वर्ष है जो की जिला आबकारी अधिकारी के पद पर पदस्थ वेलकम डिस्टलरी में 3 माह से पदस्था है । मिली जानकारी के अनुसार आबकारी अधिकारी अपनी पत्नी भूपिका साहू 30 वर्ष के साथ बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे की अचानक हिररी थाना क्षेत्र मे स्तिथ भोजपुरी टोल के पहले स्विट् डिज़ायर कार का अचानक कार के बेलेंस बिगड़ गया और अन्यत्रित हो कर कार खभे से टकरा गई..। सरगांव हॉस्पिटल पहुँचने पर अधिकारी साहू को मृत घोषित किया गया, और तत्काल पत्नी को रायपुर रेफेर किया गया। हादसे का समय2से ढाई बजे के बीच का बतया जा रहा है…
इनकी बहन निधि साहू भी डिप्टी कलेक्टर है रायपुर में।इनकी शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी।3माह पहले ही सुकमा से बिलासपुर आये थे…दिवंगत आबकारी अधिकारी 2017 बैच के psc में सेलेक्ट होकर DEO बने थे उससे पहले ये 2016े मे dsp के पद पर सेलेक्ट हुए थे। वही इस हादसे की खबर से आबकारी विभाग मे शोक की लहर है…

