डेस्क खबरबिलासपुर

बिलासपुर मे नगरीय निकाय चुनाव के दिलचस्प किस्से और वीडियो.., जो बने शहर मे चर्चा का विषय..!
पुलिस और प्रशासन ने की कड़ी मशक्कत तो नेताओ और मतदाताओ को हुई दिक्कत ..!




डेस्क खबर बिलासपुर../ नगरीय निकाय चुनाव मे मतदान संपन्न हो गया है..कड़ी सुरक्षा के बीच भी शहर के अलग अलग क्षेत्रों से मतदान केंद्र के बाहर कार्यकर्ताओं के बीच कई जगह मारपीट और झूमाझटकी भी शहर और मीडिया मे चर्चा का विषय बनी रही। कांग्रेस बीजेपी-निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के समर्थकों और दावेदारों के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली। कानून व्यवस्था मे तैनात पुलिस अफसरों को भी नेताओ और समर्थक के विरोध करना पड़ा । इस दौरान पुलिस और नेताओ के बीच मे तीखी बहस भी चर्चा मे रही। कुछ क्षेत्रों मे पुलिस के जवान न शांति व्यवस्था के लिए लाठी भांजते नजर आये। चुनाव आयोग के लाख दावे के बाद भी कुछ मतदाता अपने मतो का इस्तेमाल नही कर पाए जिसके चलते वे मायूस नजर आते हुए खुल कर अपनी नाराजगी जाहिर की ।वही कांग्रेसियों ने बीजेपी के राज में गुंडाराज का गंभीर आरोप भी लगाकर वोटरो को प्रभावित करने की बात कही , वार्ड-31 में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पर EVM लूटने की कोशिश का आरोप लगा है तो पोलिंग एजेंट को evm मशीन तक  हटानी पड़ गई। 
देखिये मतदान के दौरान हंगामे और आरोपो के वीडियो की सीरीज…

error: Content is protected !!