बिलासपुर।अपनी बच्ची से मिलने की फरियाद लगाती एक माँ पिछले 36 घण्टो से बिलासपुर कलेक्टर के दर में धरना दे रही है । जहाँ एक ओर नगर विधायक और सांसद के निवास से चहलकदमी की दूरी पर बैठी मा से मिलने की फुरसत नही है । सरकारी तंत्र से लाख गुहार लगाने के बाद अब मा को उम्मीद जागी है कि उसको इंसाफ मिलेगा और जल्द ही उसकी बच्ची उसको सौप दी जाएगी ..! उम्मीद जगाई है कैबिनट मंत्री का दर्जा प्राप्त अटल श्रीवास्ताव ने पर्यटन मंडल अध्य्क्ष ने मौके पर जाकर पीड़ित मा से बैठकर लंबी बातचीत कर पूरी बाते सुनी तो एक माँ को कानून के हिसाब से न्याय मिलने का धाडन्स बंधाया की माँ को इंसाफ मिलेगा ..धरना स्थल सड़ आई इन वीडियो से लोग भी दबिजुबा चर्चा कर रहे है कि अब बेटी अपनी माँ की गोद मे जल्द होगी .!
वही मामले की गंभीरता को समझते हुए अटल श्रीवास्तव ने तत्काल वहाँ मौजूद लोगों से भी मामले से जुड़ी तमाम जानकारी ली और उनके बाद लगातार उच्च अधिकारी और कानून के जानकारों से मामले में फोन में घन्टो चर्चा करते नजर आए । पर्यटन मंडल अध्य्क्ष के इस प्रयास की सराहना की जा रही है और अटल को जानने वालो के साथ साथ माँ के समर्थक में बैठे लोगों ने भी कहा कि अब जल्द रास्ता निकलेगा और एक माँ की ममता की जीत होगी । वही अटल श्रीवास्ताव ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि मामले के हर पहलु को समझकर कानून के हिसाब से माँ की इंसाफ जल्द मिलेगा । घण्टो से धरनास्थल पर मौजदगी ही खुद बया कर रही है कि अटल श्रीवास्तव मामले के प्रति कितने गंभीर है इसलिए वे इस बारे में रायपुर तक चर्चा कर रहे है । मौके पर जनता के समर्थक में उड़ा जनसैलाब भी उम्मीद कर रहा है कि जिस तरह आज की आई तस्वीरो और पर्यटन मंडल अध्य्क्ष द्वारा की जा रही कोशिस से उम्मीद जताई है की जल्द ही मा और बच्ची के मिलन की तस्वीरे दिल को सकून देगी हमे भी उम्मीद है कि बहुत जल्द कम से कम इन बातो का जबाब जरूर मिल जाएगा आखिरकार CWC को मा को नही सौपने का काला सच क्या है ..!