ठेकेदार के सामने घुटने टेके उच्चाधिकारी…
जोनल स्टेशन के रेलवे स्टेंड में स्टैंड ठेकेदार की अवैध वसूली जारी…
एक यात्री से पार्किंग के नाम पर लिए 2000 हजार रुपए!!!!!
यात्री से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल…


बिलासपुर
हाईकोर्ट की सख्ती के बाद भी बिलासपुर के जोनल स्टेशन में रेलवे स्टैंड पर अवैध वसूली का धंधा नहीं थम रहा है… बीते बुधवार को एक यात्री से पार्किंग में कर्मचारियों के द्वारा दो हजार रुपए वसूली का मामला सामने आया है… दरअसल, पार्किंग रसीद गुम होने पर स्टैंड से गाड़ी देने कर्मचारी ने यात्री से पांच हजार रुपए की मांग की और दो हजार रुपए वसूल लिए… रेलवे स्टैंड में ठेकेदार कर्मी की अवैध वसूली का VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है… मामले में यात्री के द्वारा रेल मंत्री से एक्स के माध्यम से शिकायत के बाद रेलवे प्रबंधन हरकत में आया और स्टैंड ठेकेदार से 50 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है…
वैसे तो रेलवे स्टेशन की पार्किंग हमेशा से विवादों में रहा है… यात्रियों से बत्तमीजी करना… मनमानी वसूली करना ये तमाम बातें आम हो चली है… आए दिन रेलवे स्टेशन के जोनल मुख्यालय में स्थित स्टेंड पार्किंग में यहां रेल यात्रियों व उन्हें छोड़ने वाले परिजन को गाड़ी खड़ी करने व स्टैंड का किराया देने के नाम पर बदसलूकी का सामना करना पड़ता है…. आए दिन यहां की अव्यवस्थाओं को लेकर यात्री और उनके परिजन शिकायत भी करते हैं… इसके बाद भी पार्किंग के ठेकेदार और कर्मचारियों की मनमर्जी जारी है….. मामला एक यात्री के कार पार्किंग के दौरान खड़ी की गई कार की रसीद गुम से जुड़ा हुआ है… जब रसीद गुम होने पर यात्री से ठेकेदार के कर्मी के द्वारा दो हजार रुपए वसूले गए….
बुधवार को इसी तरह का मामला सामने आया…. एक यात्री पार्किंग में पहुंचा और उन्होंने स्टैंड में खड़ी गाड़ी की रसीद गुम होने की जानकारी दी। इस पर कर्मचारी ने पहले तो पांच हजार रुपए की मांग की… जब बात नही बनी और यात्री ने इसे बहुत ज्यादा बताया तो वह कहने लगा कि रसीद गुमने पर इतना ही चार्ज लिया जाता है। यात्री ने कुछ छूट देने के लिए कहा, तब पार्किंग कर्मचारी ने दो हजार रुपए देने के लिए बोला। साथ ही कहा कि इससे अब कम नहीं होगा। दो हजार रुपए जमा करने पर ही गाड़ी दी जाएगी। यात्री ने कर्मचारी को दो हजार रुपए दिए। तब उसकी गाड़ी को छोड़ा गया। इस दौरान
दोस्त ने VIDEO, बनाया और एक्स पर रेलमंत्री से शिकायत कर दी… इसमें कर्मचारी रसीद गुम होने पर पैसे की मांग कर रहा है और नियमों का हवाला दे रहा है। इस वीडियो को यात्री व उसके दोस्त ने रेलमंत्री को एक्स पर अपलोड कर शिकायत कर दी, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। रेल मंत्री तक शिकायत पहुंचने के बाद रेलवे प्रबंधन हरकत में आ गया। रेलवे ने तत्काल मामले की जांच की और एक्शन लेते हुए स्टैंड ठेकेदार पर 50 हजार रुपए जुर्माना ठोंक दिया। जिसके बाद रेल प्रशासन ने एक्स पर कार्रवाई करने के संबंध में सफाई भी दी है.. हालाकि रेलवे के मुताबिक
कई बार यात्री से पार्किंग रसीद गुम हो जाता है। रेल प्रशासन इस समस्या को समझता है। यही वजह है कि उन्होंने ऐसे मामलों को लेकर एक नियम बनाया है। जिसके तहत पार्किंग रसीद गुम होने पर संचालक को 50 रुपए शुल्क के साथ आरसी बुक की प्रतिलिपि जमा करानी है। यदि संबंधित यात्री इन नियमों का पालन कर लेता है तो उसे तत्काल गाड़ी देनी है। इस मामले में भी यहीं होना था। लेकिन, पार्किंग कर्मचारी ने यात्री से दो हजार रुपए वसूल लिए…. इस तरह के मामले को लेकर हाईकोर्ट ने भी DRM पर जताई थी नाराजगी
रेलवे में पार्किंग को लेकर लगातार विवाद और अवैध वसूली का मामला सामने आने पर हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। केस की प्रारंभिक सुनवाई हुई, तब चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने DRM पर नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि रेलवे के अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि यात्रियों को होने वाली असुविधा और परेशानी पर ध्यान दें। लेकिन, यहां अफसर अपने एसी चेंबर से बाहर ही नहीं निकलते। कोर्ट ने रेलवे के अधिकारियों को अव्यवस्था दूर करने के लिए निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे और जवाब भी मांगा था। केस की सुनवाई अभी हाईकोर्ट में चल रही है, जिसके बाद भी रेलवे के पार्किंग ठेकेदार और कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं….
