Uncategorized

सुशील पाठक हत्याकांड दोहारने की कोशिश ..!
न्यायधानी में पत्रकार पर जानलेवा हमला .?
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात ..!
चर्चित आरक्षक , जुआरी, कबाड़ी पर जताया शक ..!

बिलासपुर।बिलासपुर में पत्रकार को जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है । प्राप्त प्राप्त जानकारी के अनुसार मीडिया में काम करने वाले पत्रकार नीरज शुक्ला देर रात सरकंडा स्तिथ अपने घर जा रहे थे उसी दौरान पुराने पुल के पास स्कुटी में घात लगाए दो युवकों ने उसका पीछा किया वही घर के पास पहुचने के बाद पल्सर में दो युवक और पहुचे और चाकू निकाल कर जानलेवा हमला की कोशिश की लेकिन किसी तरह पत्रकार घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गया और पत्रकार की जान बच सकी। पूरी वारदात सीसीटीवी में लगे कैमरे में कैद हो गई है । फुटेज में साफ साफ दिख रहा है कि किस तरह पत्रकार ने बदमाशो से अपनी जान बचाई ।

वही पत्रकार शुक्ला ने पूरे मामले की जांच की मांग की है । पत्रकार का कहना है कि कुछ दिनों से उसने अपराधियो की काली करतूत की खबर प्रसारित की थी । जिसके बाद से उसे लगातार धमकी मिल रही थी उसने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया में भी पोस्ट की थी और अपनी जान को खतरा बताया था ।
गौरतलब है कि चर्चित कबाड़ी , मस्तुरी में चल रहा जुआ फोटो सहित और नया थाना ( ACCU ) के चर्चित आरक्षक के खिलाफ खबर उजागर की थी । जिसके बाद से बौखलाए अपराधी उनसे रंजीश रखे हुए थे । पत्रकार ने इन्ही लोगो पर शंका जाहिर की है और सीसीटीवी खगलाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।

वही इस पूरे मामले में प्रार्थी पत्रकार ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जल्द ही अपराधियो की धरपकड़ की मांग पुलिस से की है ।
गौरतलब है कि इसी तरह बिलासपुर के वरिष्ट पत्रकार सुशील पाठक की गोली मारकर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है
फिलहाल देखना होगा कि एक पत्रकार को जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस को कब सफलता मिलती है और कब अपराधीयो को सलाखों के पीछे पहुचा पाती है । ताकि पत्रकार निर्भय और निष्पक्ष होकर बेखोफ गलत कृत्यों को अपनी कलम से उजागर करते रहे ।

error: Content is protected !!