Uncategorized

खाकी पर लगा दाग मिटाए कैसे ..?
जिले के एसपी ने की कार्यवाही ..!
आरक्षक को किया संस्पेंड ..!
सम्पर्क में थे कई नेता ,पुलिस अधिकारी , पत्रकार …!

खाकी में लगा दाग मिटाएं कैसे,,

पुलिस के एक सिपाही पर लगे गंभीर आरोप,,

इस जिले के एसपी ने की कार्यवाही .

कुछ एसपी नही करते है कार्यवाही और जांच

महादेव आईडी एप चलाने के संदेह में सिपाही सहदेव सस्पेंड,,

ड्यूटी में लापरवाही भी सस्पेंड किये जाने का बड़ा कारण,,

साल 2021 से अब तक कई महीने तक बिना किसी सूचना के रहा गायब,,

सटोरियों से होती रहती थी उसकी बात,, सूत्र

सबूत सही पाए गए तो सिपाही सहदेव की जा सकती है नौकरी,,

अधिकारी स्तर पर जाँच पड़ताल जारी,,

दुर्ग में मार्च 2022 में महादेव आईडी के बड़े रैकेट का हुआ था खुलासा,

बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता आई थी सामने,

उसी दौरान 10 से 15 आरक्षकों को किया गया था लाइन अटैच,

कॉल डिटेल और सीडीआर खंगालने पर सहदेव की भूमिका संदिग्ध नजर आई,,

दुबई में बैठे सन्नी सतनाम से लगातार करता था बात,,

महादेव सट्टा से कई नेता, पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों के नाम भी जुड़े,,

दो सीएसपी रैंक के अधिकारी और टीम करेगी जाँच

error: Content is protected !!