छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रांसफर के बाद भी बिलासपुर में एक माह से जमे हैं पुलिस अफसर
दीपावली की वसूली के बाद रिलीव होने की बाजार में है चर्चा, नए अफसरों के आने पर भी नहीं दे रहे चार्ज

बिलासपुर।कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अफसरों को बिलासपुर से मोह हो गया है। या यूं कहे कि अफसर तबादले के बाद भी यहां से जाना नहीं चाहते। शायद यही वजह है कि राज्य शासन से ट्रांसफर आदेश जारी होने के एक माह बाद भी पुलिस अफसर जमे हुए है। ऐसे में चर्चा है यह भी कि दीपावली त्यौहार नजदीक है। ऐसे में कुर्सी छोड़कर जाना मतलब घाटे का सौदा हो सकता है। माना जा रहा है कि दीपावली की वसूली करने के बाद ही अफसर यहां से रिलीव होंगे।
राज्य शासन के गृह विभाग ने बीते माह थोक में पुलिस अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी किया था, जिसमें एडिशनल एसपी सिटी उमेश कश्यप व एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा सहित अन्य पुलिस अफसरों शामिल हैं। दोनों अफसरों को तत्काल रिलीव कर दिया गया है। लेकिन, कुछ ऐसे पुलिस अफसर भी हैं, जो रिलीव नहीं हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी जगह नए पुलिस अफसर शहर आ गए हैं। लेकिन, उन्हें कार्यभार नहीं दिया गया है। चर्चा है कि दीपावली पर्व नजदीक है और पुलिस अफसरों के लिए त्यौहारी उगाही का समय है। अफसर यहां से जाएंगे तब नई जगह पर वसूली में समय लगेगा। ऐसे में यहां से सबकुछ समेट कर जाने की तैयारी चल रही है। खैर जिस जिले में मामूली आरक्षक एसएसपी के तबादला आदेश को दरकिनार कर थाने से मोह भंग नही कर पाए उस जिले में यदि बड़े अधिकारी का मोह भी तो बनता है । आखिर दीपावली की रोशनी हो हर आँगन में जगमग करेगी ..!

error: Content is protected !!