प्रदेश में बारदाने पर सियासत गर्म । विपक्ष है हमलावर…कांग्रेस कह रही ऑल इज़ वेल…!
बिलासपुर । प्रदेश में बारदाने की कमी के मुद्दे पर लगातार सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी दल भाजपा प्रदेश सरकार पर लगातार हमलावर हो रही है। बिलासपुर एक संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा भाजपा की सरकार में कभी भी नहीं बारदाने की दिक्कत नहीं होती थी । बारदाने को लेकर बघेल सरकार ने पहले से तैयारी नहीं की है । प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है । पिछले साल भी बारदाने को लेकर परेशानी आई थी लेकिन सरकार हमारी नसीहत के वाबजूद भी चेती नहीं और बारदाने को लेकर पूर्व से पहल नहीं की गई । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बारदाने को लेकर जूट कमिश्नर के समक्ष तय समय पर आवेदन लगाया जाना था,जो कि नहीं लगाया गया । सरकार अगर आवेदन कर चुकी है तो उसे सार्वजनिक करे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भूपेश सरकार के आधे से अधिक समय निकल चुके हैं लेकिन कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया । छत्तीसगढ़ के 36 वादों में एक भी वायदे पूरे नहीं किये गए । विष्णुदेव साय ने कहा कि पूरे प्रदेश में माफ़ियाराज चल रहा है । चाहे रेत माफिया हो,लीकर माफिया हो या फिर कोयला माफिया,हर जगह माफियाराज हावी है ।