बिलासपुर

जब पुलिस बन जाए अपराधियों का संरक्षक तब कैसे रुके अपराध ?
चोरी के एक मामले में खुद पुलिस की भूमिका हुई संदिग्ध ।
जानिए क्या है पूरा मामला…!

बिलासपुर। बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आज एक चोरी के मामले के पर्दाफाश होते ही पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है । दरअसल पप्पू वाजपेयी नामके एक शख्स सिटी कोतवाली थाना में चोरी की अलग-अलग शिकायतों के साथ पहुंचे । शिकायतकर्ता के मुताबिक बीते कई दिनों से उसके यहां छिटपुट चोरी की घटना घट रही थी । मुहल्ले वाले भी अज्ञात चोर से परेशान थे । आज मोहल्लेवालों ने आखिरकार चोर को पकड़ ही लिया और उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया । पूछताछ पर उसने शिकायतकर्ता पप्पू वाजपेयी के समान को चोरी कर शहर के महेश कबाड़ी के यहां बेचना कबूल लिया । फिर कोतवाली पुलिस ने शिकायतकर्ता को कबाड़ी के यहां ले जाने की बात कहते हुए उसे थाने से ले गया और रास्ते में ही उतार दिया ।7 पुलिस के इस गतिविधि से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी हो गया है । सवाल अब यह उठ रहा है कि आखिरकार पुलिस का कबाड़ व्यवसायी से सेटिंग कोई सेटिंग तो नहीं । कहीं यह खेल कबाड़ के व्यवसायी और पुलिस के मिलीभगत का तो नहीं ? सवाल यह भी है कि जिले में पुलिस कप्तान के बदलते ही क्या फिर से पुलिस डिपार्टमेंट के अंदर अपराधियों के संरक्षण देने का खेल शुरू हो चुका है । बहरहाल इन तमाम सवालों पर पटाक्षेप तो तब होगा जब पुलिस आलाधिकारी खुद इस मामले को संज्ञान में लेकर मामले की गहराई से तफ्तीश करे ।

error: Content is protected !!