बिलासपुर

महीनों से चल रहे शराब के अड्डे मे सरकंडा पुलिस का प्रहार…!
मीडिया की खबरों पर थानेदार का ध्यानाकर्षण.. थाने के पास गुलजार ढाबा हुआ वीरान..!

डेस्क खबर बिलासपुर../ जिले के सरकंडा थाने से चंद दूरी पर चल रहे अवैध ढाबा मे महीनों से शराब पिलाई जा रही थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सरकंडा पुलिस ने तत्काल दबिश देते हुए अवैध ढाबा संचालक रमेश साहू के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए 14 गिलास और शीशी जप्त की है। हालाँकि थाने के आसपास और खेल परिसर के बाहर अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा कर लिया है जहाँ नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है ।  जबकि खेल परिसर के कारण छोटी बच्चियों और युवातियो का आना जाना लगा रहता है । ऐसे मे पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन को मिलकर ऐसे कब्जाधारियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए ताकि खेल परिसर मे आने वाले बच्चे युवा सुरक्षित रहे।

सूत्रो की माने तो थाने से चंद कदम दूरी पर चल रहे इस अवैध ढाबा को थाने का संरक्षण मिला हुआ था और थाने के बंदियों के लिए यही से खाने की व्यवस्था की जाती थी और पुलिसकर्मियों की चहल कदमी लगी रहती थी। विभागीय सूत्रो की माने तो इसके लिए ढाबा संचालक की थाने मे तगड़ी सेटिंग थी ।
हालही मे सरकंडा पुलिस द्वारा मीडिया की खबरों पर संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के चर्चित सटोरिये के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई थी जबकि सटोरिया कई महीनों से क्षेत्र मे सक्रिय था पर पुलिस को भनक तक नही थी। उस सटोरिये के साथ भी पुलिस की तगड़ी सेटिंग की चर्चा भी विभाग मे जोरों पर थी।

खबरों पर ध्यानाकर्षण कर कार्यवाही करने वाले सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडे ने बताया की पुलिस कप्तान से मिले निर्देश के बाद क्षेत्र मे चल रहे गैरकानूनी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी और सट्टा और शराब के बाद क्षेत्र मे चल रहे 40 से ज्यादा कबाड़ के कारोबार पर दबिश दी जायेगी ताकी इलाके मे हो रही सिलसिलेवार चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके।
हालाँकि मीडिया की खबरों पर ध्यानाकर्षण कर थाने के पास स्थित ढाबा संचालक के खिलाफ की गई कार्यवाही की प्रेस रिलीज विभाग द्वारा अब तक जारी नही की गई है।

error: Content is protected !!