
डेस्क खबर बिलासपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बिलासपुर प्रवास के दौरान धर्मांतरण पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक धर्मांतरण का खतरा बस्तर और जशपुर जैसे क्षेत्रों में है। बाबा ने एलान किया कि वे आने वाले समय में जशपुर में एक विशेष कथा का आयोजन करेंगे, जो एशिया के दूसरे सबसे बड़े चर्च के सामने होगी। उनका कहना था, “भारत अंततः एक हिन्दू राष्ट्र बनेगा। इसके लिए हमने योजना तैयार कर ली है। संतों का कमंडल बागेश्वर धाम से निकल चुका है।”
पंडित शास्त्री ने छत्तीसगढ़ की धरती को प्रभु श्रीराम की ननिहाल बताते हुए इसे अद्भुत और पावन बताया। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर आकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई है। आने वाले समय में वे छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे। साथ ही 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक भी एक विशेष पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।
बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों को लेकर बाबा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाया गया अभियान सराहनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इसके लिए साधुवाद दिया। साथ ही उन्होंने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा, “भारत को भारत रहने दें। आपसी मतभेद भुलाकर देश की मूलधारा में शामिल हों और हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के साथ चलें। तभी हम विदेशी ताकतों से मुकाबला कर पाएंगे और भारत को अखंड बना सकेंगे।”

