फर्जी अनुकंपा नियुक्ति मामला में बिलासपुर शिक्षा विभाग की कार्यवाही,दो शिक्षक बर्खास्त


बिलासपुर।शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आ चुकी है जिसे लेकर शासन के द्वारा कार्यवाही करने का आदेश जारी किया गया था मामला फर्जी अनुकंपा नियुक्ति है बताते चले की कोटा ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाबेल में उच्च वर्ग शिक्षिका कल्पना श्रीवास्तव की 16 जून 2020को मृत्यु हो चुकी थी 16 जुलाई2020 को उनके बड़े पुत्र विकल्प श्रीवास्तव द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया

विकल्प श्रीवास्तव को 2 जून 2021 को साशकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला खोंनसरा ब्लॉक। कोटा में में सहायक ग्रेड3 के पद पर नौकरी दे दी जब कि मृत शिक्षिका के दूसरे नम्बर का बेटा विकल्प श्रीवास्तव 27 फ़रवरी2019 से कोरिया जिले में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं इसमे तत्कालीन प्रभारी डीईओ पी दाशरथी व प्रस्तुत क्लर्क विकास तिवारी के साथ अनुकम्पा नियुक्ति के लिए गठित समिति की भूमिका संदिग्ध हैं, इस प्रकार शिक्षा विभाग ने जाँच जारी किया जिसमें नियमाविरुद्ध इनको अनुकंपा नियुक्ति देने का मामला सामने आया जिस पर कार्यवाही करते हुए आज शिक्षा विभाग के डीओ ने बताया की स्वेता सिह और विकल्प को बर्खास्त किया गया है