डेस्क खबरबिलासपुर

CG news– स्कूल मे बच्चो के सामने महिला शिक्षिका ने हेडमास्टर की चप्पल से की पिटाई…..हाथ में चप्पल लिए शिक्षिका का वीडियो हुआ सोशल मीडिया मे वायरल.. छात्रों ने दी गवाही..

अरविंद सिंह 
डेस्क खबर.बिलासपुर / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु बूथ तैयार करने के लिए स्कूल मे तैयारी को लेकर गौरेला के शासकीय प्राथमिक शाला धनौली मे बड़ा विवाद हो गया है। जहाँ मामूली विवाद मे स्कूली बच्चो के सामने सहायक शिक्षिका अर्चना टोप्पो ने प्रधान पाठक को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया अचानक हुए इस विवाद का वीडियो भो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है जिसमें शिक्षिका हाथो मे चप्पल लिए हुए नजर आ रही है। बच्चो के सामने सहायक शिक्षिका की इन हरकत से परेशान प्रधान पाठक भीष्म प्रसाद त्रिपाठी ने उच्च अधिकारियों से की मामले की शिकायत करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है , गौरेला थाने मे प्रधान पाठक ने महिला शिक्षक के खिलाफ पुरे मामले की लिखित शिकायत की है।

error: Content is protected !!