Uncategorized

आदतन अपराधी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रभारी के साथ किया गया धक्का-मुक्की गाली गलौज

बिलासपुर।बिलासपुर की ,धार्मिक नगरी रतनपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की करोना कॉल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए भी दूसरे की जान बचाने वाले डॉक्टर पर भी अपराधी हमला करने से नहीं डर रहे हैं रतनपुर में आदतन अपराधी विक्कू उर्फ विकास रावत द्वारा रात 12 बजे स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अविनाश सिंह से हॉस्पिटल में घुसकर गाली गलौज एवं मारपीट किया गया, ज्ञात हो कि विक्की उर्फ विकास रावत आदतन अपराधी इसके कई अपराधी मामले रतनपुर थाने में दर्ज है,

सी.एस.सी.रतनपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया की रात्रि 12.10 बजे मैं अपने ड्यूटी में था उसी समय रतनपुर के दिशू कोरी ने अपना इलाज कराने के लिए सी.एच.सी.रतनपुर आये थे तब मैं उसका इलाज कर रहा था उसी समय उसके दोस्त विकास रावत आया और अस्पताल के अंदर घुसकर मेरा दोस्त का इलाज जल्दी से क्यो नही कर रहे हो कहकर हॉस्पिटल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया मेरे मना करने पर वह गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की करने लगा जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल रतनपुर पुलिस दि एवं रतनपुर थाना पहुंचकर अपराधी के विरुद्ध अपराध दर्ज करवाई, रतनपुर पुलिस विकास रावत के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी,

error: Content is protected !!