छत्तीसगढ़बिलासपुर

बटुको के उपनयन संस्कार को सनातनी धर्म का सबसे पवित्र संस्कार माना गया है: डॉ गौरव शुक्ला

भैरो जयंती पर 125 बटुको का भैरव प्रांगण मे हुआ उपनयन संस्कार

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के धर्म नगरी रतनपुर के भैरो बाबा मंदिर प्रांगण मे 125 बटुक ब्राह्मणों का उपनयन संस्कार किया गया। भैरोबाबा मंदिर के प्रबंधक पं जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि ब्राह्मण बालकों के उपनयन संस्कार में बतौर मुख्यातिथि डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुल सचिव डॉ गौरव शुक्ला मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भैरो बाबा प्रांगण में आयोजित 125 बटुको के उपनयन संस्कार का कार्यक्रम भैरोबाबा मंदिर के द्वारा किया गया है। जो विप्र समाज के लिए अनुकरणीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवीन शिक्षक संघ जांजगीर चाम्पा के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने कहा कि यह आयोजन विप्र बटुको के जनेउ संस्कार को लेकर धर्मनगरी का सबसे बडा आयोजन है, इस पुनीत कार्य के माध्यम से ही विप्र बटुक सामान्य से विशिष्ट की ओर बढते हुए आचार्यत्व का संस्कार ग्रहण कर रहे है।

error: Content is protected !!