बिलासपुर
व्यापार बिहार में फर्जी पर्चियों का खेल, करोड़ों का काला कारोबार जारी

बिलासपुर। व्यापार बिहार क्षेत्र में कारोबारियों द्वारा बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। एक नंबर के कारोबार की आड़ में दो नंबर के काम शातिर तरीके से अंजाम दिए जा रहे हैं। फर्जी कोल्ड स्टोरेज की पर्चियों के जरिए लाखों-करोड़ों का लेन-देन किया जा रहा है। यह पूरा खेल संबंधित विभाग की आंखों के सामने हो रहा है, लेकिन कार्रवाई नदारद है। जल्द ही इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश पुख्ता दस्तावेजों के साथ किया जाएगा, जिसमें यह भी सामने आएगा कि मॉल और फर्मों में यह माल कैसे खपाया जा रहा है।

