Uncategorized

नशे के कारोबार के खिलाफ सीएम का कड़ा संदेश….
तो क्या अब थम पायेगा बिलासपुर में नशे का काला कारोबार..?

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पूरे प्रदेश में नशे के कारोबार को लेकर कड़े शब्दों में चेतावनी दी है । सीएम ने प्रदेश के तमाम कलेक्टरों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई का स्पष्ट निर्देश दिया है । बात प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर की करें तो बिलासपुर जिले में भी नशे का कारोबार वर्षों से चलते आ रहा है । इस कारोबार के गिरफ्त में शहर के नौजवान भी आ रहे हैं और यहां आए दिन नशे के कारोबारियों का पर्दाफाश भी होता रहता है । शहर का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा बचा हो जहां नशे का खेप नशेड़ियों तक आसानी से पहुंच ना पा रहा हो । खासकर शहर का मिनी बस्ती क्षेत्र,जरहाभाठा,शनिचरी-सरकंडाक्षेत्र,तोरवा सहित जिले के तमाम इलाको में नशे के कारोबारियों का अड्डा इस कदर जमा हुआ है कि ये कारोबारी छिटपुट कार्रवाई के बाद भी सीना तानकर अपने कारोबार को अंजाम देते हैं । आये दिन पुलिस की छापेमारी भी होती है लेकिन स्थिति जस की तस बनी रहती है,ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगना भी लाजिमी ही है। अविभाजित बिलासपुर जिला निकटवर्ती मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ा हुआ है । बिलासपुर के रास्ते उड़ीसा और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में गांजा तस्करी का बड़ा रैकेट लम्बे समय से अस्तित्व में है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पुलिस से उनके मुखबिर तँत्र को मजबूत करने की बात भी कही है । अब जरूरत है कि बिलासपुर पुलिस भी अपने मुखबिर तँत्र का इस कदर विस्तार करे ताकि नशे के इस काले कारोबार पर विराम लग सके । जरूरी यह भी है कि आये दिन पुलिसिया कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल पर भी विराम लगे । जरूरी यह भी है कि सभ्य समाज नशे के इस गोरख धंधे को लेकर एक मुहिम छेड़े । आइये हमसब मिलकर नशामुक्त समाज का सपना साकार करें । पुलिस कप्तान को भी चाहिये कि थाना क्षेत्रों में नशे के जहर के कारोबार में सम्बंधित थानेदार की जबाबदेही भी तय कर थानेदार के खिलाफ भी कार्यवाही की अनुसंशा कर एक सभ्य और नशामुक्त समाज का निर्माण के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका स्पष्ठ करे।

error: Content is protected !!