देश

सौ करोड़ वैक्सिनेशन… जंग-ए-कोरोना में साबित होगा मील का पत्थर–अरूण साव

बिलासपुर । कोरोना टीकाकरण को लेकर देश को आज ऐतिहासिक सफलता मिली है। देश ने आज रिकॉर्ड सौ करोड़ कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया है। भारत देश विश्व के मानचित्र पर अब अग्रिम स्थान पर काबिज हो चुका है। कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में यह मील का पत्थर होगा साबित । आज 100 करोड़ वैक्सिनेशन की बड़ी उपलब्धि के बाद यह बात बिलासपुर सांसद अरुण साव ने कही है।

आपको जानकारी दें कि इसी साल जनवरी में जो अभियान शुरू हुआ वह अक्टूबर के मध्य में आते-आते सौ करोड़ के जादुई आंकड़े तक जा पहुंच चुका है। उम्मीद है कि अगले साल तक यह संख्या हमारी पूरी आबादी को कवर कर लेगी। भारत ने वह कर दिखाया जो दुनिया के किसी भी देश के लिए एक सपना है। 100 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाकर हमने एक कीर्तिमान रचा है। इस बड़ी कामयाबी के पीछे देश के लाखों कोरोना वॉरियर्स का हाथ है । इन कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर मानवता की सेवा की है और अपने अथक परिश्रम से कम समय में 100 करोड़ के मैजिकल फिगर को प्राप्त किया है ।

error: Content is protected !!