डेस्क खबरबिलासपुर

शाबाश बिलासपुर पुलिस.. गुम हुई बच्ची को 2 घंटे के भीतर  सकुशल किया बरामद.. परिजनों ने ली राहत की सांस..



डेस्क खबर…/ बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने त्वरित  कार्रवाई करते हुए गुम हुई मासूम बच्ची को चंद घन्टे मे बरामद करने में सफलता हासिल की है दरअसल आज तड़के 3 बजे सरकंडा थाना अंतर्गत मुरूम खदान में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि, उसकी 4 साल की बच्ची कहीं गुम हो गई है, जैसे सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय को मामले की जानकारी मिली तत्काल उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को मामले से अवगत कराया.. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू अनुज कुमार के नेतृत्व में एसीसीयू और थाना की टीम बनाकर क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए जांच शुरू की और आस पास के क्षेत्र में पूछताछ शुरू की..

इस दौरान पुलिस ने सीसीटीवी का अवलोकन करते हुए इलाके में पूछताछ शुरू की, पुलिस को जानकारी मिली कि, बच्ची 2 किलोमिटर दूर रिश्तेदार के घर गई थी जो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही है.. और वहां जाकर बच्ची सो गई थी.. मामले में पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है और बच्ची को उनके परिजनों को सौंप दिया है.. पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई को लेकर हर जगह बिलासपुर पुलिस की तारीफ हो रही है, वहीं इस मामले के बाद पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि, सभी को अपने बच्चों पर ध्यान रखना चाहिए, किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपने बच्चों को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए, इतना ही नहीं बच्चो के हर मूवमेंट पर पालकों की नजर होनी चाहिए कि, ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके, बिलासपुर पुलिस तत्परता से बच्ची अपने मां बाप को सकुशल वापस मिल गई है लेकिन पालकों को भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए..

error: Content is protected !!