बिलासपुर

बीजेपी विधायक सुशांत पर बदतमीजी और धमकी का आरोप..!
सुशांत शुक्ला ने रखी बेबाकी से अपनी बात, कहा हो रही मेरे चरित्र हत्त्या की कोशिश., जाँच मे होगा पर्दाफ़ाश.
आम आदमी पार्टी ने किया विधायक का बहिष्कार..!





डेस्क खबर../ बिलासपुर में उच्च न्यायालय के आदेश पर चिन्हांकित भूमि पर कब्जा दिलाए जाने के दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा हस्तक्षेप और धमकी देने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता साधना जायसवाल, उनके भाई राजेश जायसवाल और सहयोगी अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद 3 फरवरी को अधिकारी उनकी जमीन पर बाउंड्रीवॉल बनवा रहे थे। तभी विधायक सुशांत शुक्ला कुछ युवकों के साथ पहुंचे और सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाते हुए मजदूरों को डराकर भगा दिया। साधना जायसवाल ने कहा कि विधायक की धमकी भद्दी और अभद्र थी। पीड़ित परिवार ने सरकंडा थाना और एसपी बिलासपुर को लिखित शिकायत दी है। एसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़ितों ने विधायक पर सख्त कार्रवाई की मांग की ताकि भविष्य में आम लोगों को इस तरह के व्यवहार का सामना न करना पड़े।


वही इस मामले मे विधायक सुशांत शुक्ला ने मीडिया से मुखर हो कर बातचीत करते हुए बताया की सिर्फ राजनैतिक लाभ के लिए उनकी चरित्र हत्त्या का प्रयास किया जा रहा है। और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे है और सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिस की जा रही है। और जमीन के सीमांकन के बाद सच सामने आ जायेगा,साथ ही महिला नेत्री द्वारा उनके खिलाफ किये जा रहे दुस्प्रचार पर बेबाकी से अपनी बात रखी.. गौरतलब है की महिला नेत्री प्रियंका शुक्ला ने एक डिबेट मे चर्चा के दौरान सुशांत शुक्ला पर उन्हे नक्सली कहने का आरोप लगाते हुए थाने मे धरना देकर मोर्चा खोल दिया था।

इस मामले मे आम आदमी पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीजेपी विधायक का बहिष्कार भी किया है।आप सभी मीडिया के आदरणीय साथियों को अवगत कराया जाता है कि दिनांक 03/02/2025 को बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के द्वारा आम आदमी पार्टी की अधिकृत प्रवक्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला के साथ दुर्व्यवहार कर पार्टी की छवि को धूमिल करने का काम करते हुए, पार्टी को नक्सली जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया।
सुशांत शुक्ला के द्वारा ऐसा पहले भी प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंग चावला जी के साथ भी किया गया था, ऐसी हरकत उनके द्वारा बार-बार की जा रही है। सार्वजनिक मंच पर, न्यूज डिबेट पर ऐसा किया जा रहा है, इसके चलते *आम आदमी पार्टी में यह निर्णय लिया है कि, जिस मंच पर, न्यूज चैनल पर में कम पढ़े लिखे, भाजपा नेता सुशांत शुक्ला आयेंगे, तो वहां आम आदमी पार्टी के तरफ से कोई भी शामिल नहीं होगा।*

जिस घटिया स्तर के भाषा का इस्तेमाल करने वाले वो नेता है, वो हम पढ़े लिखे लोगों का स्तर नहीं हो सकता। हमें सिर्फ देश की सेवा करना आता है और इस तरह की गंदी राजनीति करना हमारे स्तर का काम नहीं है। सुशांत शुक्ला जी इस कृत्य के लिए सार्वजनिक मंच पर आकर आम आदमी पार्टी से माफ़ी मांगे।

error: Content is protected !!