डेस्क खबरबिलासपुर

VIDEO – वोट डालने से रोकने पर बूथ मे हंगामा और बवाल..!
इधर उधर होती रही EVM.. बूथ के अंदर बीजेपी और कांग्रेसियो मे गहमा गहमी…!




डेस्क खबर बिलासपुर… / नगरीय निकाय चुनाव मे बिलासपुर के लाला लाजपत राय नगर वार्ड मे वोट ना डालने को लेकर जमकर बवाल हुआ.. कांग्रेसियो का आरोप है की समय पर पहुँचे मतदाताओ को निर्वाचन अधिकारियों ने वोट डालने नही दिया.. बूथ के अंदर और बाहर मचे बवाल के कारण निर्वाचन मे लगे अधिकारी evm को हटा दिया तो कांग्रेसियों ने फिर से evm को टेबल पर रख कर वोटिंग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… बीजेपी का आरोप है की कांग्रेसियो ने evm मशीन को लूटने का प्रयास भी किया आरोप प्रत्यारोप के कारण मतदान केंद्र मे तनाव की स्तिथि बनी रही..।

error: Content is protected !!