डेस्क खबर

छत्तीसगढ़ की युवती ने दिखाया साहस , छेड़छाड़ के आरोपी को सोशल मीडिया में किया बेनकाब ! वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ,आरोपी का निकला जुलूस ।

Ads
Ads



डेस्क खबर ./ लगातार आरोपी की छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने साहस दिखाते हुए आरोपी को सोशल मीडिया के वीडियो बनाकर  वायरल कर दिया । सोशल मीडिया में पीड़िता के वीडियो के वायरल होते ही कोरिया जिले के बैकुंठपुर पुलिस हरकत में आई  और आरोपी अरसत  को गिरफ्तार कर बीच बाजार उसका जुलूस निकाला एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। वीडियो के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद जांच में सामने आया कि आरोपी ने एक वीडियो भी बनाया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होते ही लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई।



मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बिना देरी किए त्वरित कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस कार्रवाई यहीं नहीं रुकी, बल्कि आरोपी का बैकुंठपुर शहर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस निकाला गया, ताकि समाज में यह स्पष्ट संदेश जाए कि महिलाओं के खिलाफ अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।जुलूस के दौरान आरोपी कैमरे में यह कहते हुए नजर आया कि, “लड़की छेड़ना पाप है।


इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल गर्म है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर पहले से ही धारा 307 के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है वही पीड़िता की हिम्मत की लोग सराहना कर रहे है ।

error: Content is protected !!