बिलासपुर

अब सड़क पर खून की एक बूंद नही *. अभियान की शुरुवात।
जिंदगी की सुरक्षा के लिए बिलासपुर पुलिस का प्रयास ।
निशुल्क हेलमेट बैंक  के जरिए सुरक्षित यात्रा देने का  प्रयास ।



बिलासपुर / लगातार सड़क हादसों को रोकने के लिए बिलासपुर जिले के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने अब सड़क पर खून की एक बूंद नहीं स्लोगन के साथ अनूठी पहल की शुरवात की है ।
इसके लिए बिलासपुर पुलिस ने जिले के चार थानों में हेलमेट बैंक की स्थापना की है । इन बैंकों के माध्यम से सड़को पर सफर करने वाले लोगो को हेलमेट निशुल्क दिया जाएगा ।
लोगो की जान की सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा की अनूठी पहल के लिए बिना हेलमेट यात्रा कर वाहन चालकों को सिर्फ अपना परिचय पत्र और मोबाइल नम्बर देना होगा जिसके बाद पुलिस इन वाहन चालकों को बिना किसी शुल्क के हेलमेट मुहैया करवाएगी ।


हेलमेट के प्रति लोगो को जागरूक करने और सड़क हादसे के कारण हो रही मौतों पर अंकुश लगाने के लिए हेलमेंट बैंक की स्थापना की गई है ।
चकरभाटा, कोनी ,सरकंडा और सकरी थाने से हुई इस अच्छी पहल का लोगो से मिलने वाली प्रतिक्रिया के बाद और आगे भी विस्तार किया जाएगा ।
लोगो की जिंदगी बचाने में बिलासपुर पुलिस की इस पहल से निश्चित रूप से लोग जागरूक होगे और सड़क हादसे में मौत के आंकड़े में कमी आयेगी । उम्मीद की जा की रही है की अब सड़को पर खून की एक बूंद नही का स्लोगन सार्थक साबित होगा । जिसके चलते पुलिस द्वारा पहनाए गए हेलमेट के जरिए लोग अपनी यात्रा सुरक्षित कर पाएंगे।

error: Content is protected !!