Uncategorized

सिम्स में कर्मचारियों की हड़ताल ख़त्म,डीन के लिखित आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने लिया निर्णय,स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस

बिलासपुर।बिलासपुर जिले के सिम्स अस्पताल में बीते 59 दिनों से चल रहा कर्मचारियों का हड़ताल अब खत्म हो गया है । सिम्स के नए डीन से मिले आश्वासन के बाद हड़तालियों ने हड़ताल वापस ले लिया है । डीन ने आगामी 15 दिनों में माँग पूरी करने का लिखित आश्वासन दिया है । गौरतलब है कि
वेतनवृद्धि,रेगुलर करने व अन्य मांगों को लेकर सिम्स के 316 कर्मचारी बीते 59 दिनों से हड़ताल पर थे। इस बीच हड़तालियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अलग-अलग तरह से प्रदर्शन किया। हड़ताली कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से स्वास्थ्य मंत्री की बातचीत भी हुई, लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। जिस वजह से सिम्स की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई थी। प्रबंधन किसी तरह व्यवस्था बना रही थी। इधर सिम्स के डीन का तबादला हुआ, और आज नए डीन ने ज्वाइनिंग लेते ही हड़ताली कर्मचारियों से बात कर मसले का हल निकालने की पहल की। डीन ने कर्मचारियों की मांगों को 15 दिन के भीतर पूरा करने आश्वासन दिया, और 59 दिन बाद सिम्स के 316 कर्मचारी लौटने राजी हो गए। कर्मचारियों ने कहा है कि 15 दिन के भीतर मांग पूरी नही किये जाने पर वे दोबारा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो सकते हैं।

error: Content is protected !!