डेस्क खबरबिलासपुर

गणतंत्र दिवस पर तिरंगे का अपमान, राशि स्टील की लापरवाही पर उठे सवाल ??  तिरंगे का अपमान का वीडियो आया सामने !!

Ads
Ads



डेस्क खबर बिलासपुर ./ जहां आज पूरे देश में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर मस्तूरी जनपद के पाराघाट में स्थित राशि स्टील प्राइवेट लिमिटेड में एक गंभीर और शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है  । ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के दौरान कंपनी परिसर में फहराया गया तिरंगा अचानक रस्सी से फिसलकर जमीन पर गिर गया। यह घटना न केवल लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि देश के राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान पर भी गहरा आघात है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है ।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ध्वजारोहण के समय राशि स्टील के डायरेक्टर रोहित अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, जीएम चिंटू मिश्रा सहित सैकड़ों कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। इसके बावजूद ध्वज व्यवस्था में की गई चूक ने सभी को स्तब्ध कर दिया। राष्ट्रीय ध्वज का जमीन पर गिरना संविधान और देश की गरिमा के विरुद्ध माना जाता है। सूत्रों का कहना है कि यह पहला मौका नहीं है जब राशि स्टील विवादों में घिरी हो। इससे पूर्व भी गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर “भारत माता की जय” के बीच  “राशि स्टील की जय” जैसे नारे लगाए जाने का आरोप कंपनी पर लग चुका है।



अब देखना होगा कि देश के सम्मान में लहराने वाली इस घटना के बाद प्रशासन क्या कदम उठाता है और पूरे घटना में राशि स्टील प्लांट क्या बयान जारी करता है .? जबकि कुछ लोगों का कहना है कि मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए , ताकि भविष्य में राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान से कोई समझौता न हो।

यह वीडियो स्थानीय नागरिक ने नाम न छापने की शर्त में उपलब्ध करवाया है ।

error: Content is protected !!