डेस्क खबरबिलासपुर

रेलवे के बॉक्सर ने युवक को इतना पीटा की अस्पताल में भर्ती, पुलिस नहीं लिख रही है FIR .! कानून व्यवस्था पर सवाल .??

Ads
Ads


डेस्क खबर बिलासपुर../ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के कर्मचारी लेस्टर स्मिथ ने विद्यानगर के रहने वाले रोहन रॉबिंसन के साथ जमकर मारपीट की है। लेस्टर बॉक्सर है और इसके ही बल पर दादागिरी करता है। कुछ दिन पहले विद्यानगर के रोहन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद ही लेस्टर ने रोहन को इतना मारा कि वह अस्पताल में भर्ती है और इसके बावजूद तार बहार थाने की पुलिस मामले में जुर्म दर्ज नहीं कर रही है जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने की तैयारी है।


2 दिन पहले लेस्टर ने रोहन रॉबिंसन के स्कूटी में अपनी बाइक लाकर चढ़ा दिया और जानलेवा हमला करने का प्रयास किया था। इस बात का विरोध करने पर रॉबिंसन को इतना मारा गया कि उसके सर पर चोट आई है। गर्दन टूटते बच गया है लेकिन पुलिस ने मामले को सिर्फ शिकायत लेकर खत्म करने का प्रयास किया है। आप लग रहे हैं की तार बहार थाने की पुलिस मामले में जानबूझकर ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण ही एक पीड़ित को न्याय नहीं मिल रहा है और वह भटकने को लाचार है। रोहन रॉबिंसन ने तार बहार थाने की पुलिस को पूरा मामला बता दिया है और इसकी लिखित शिकायत भी कर दी है लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है। मारपीट होने के बाद रोहन अभी भी सिर पर पट्टी लगाकर रह रहा है और उसने लेस्टर के खिलाफ थाने में शिकायत भी की है कि वह उसके परिवार को जान से मार देगा इसके बावजूद सब कुछ जस का तस है।



आए दिन करता है विवाद: लेस्टर स्मिथ रोहन के साथ आए दिन विवाद करता रहा है। छोटी-मोटी बात को लेकर परेशान करना और सड़क पर रोक कर प्रताड़ित करना उसकी आदत में शुमार हो चुका है यही वजह है कि इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस के बड़े पदाधिकारी से हुई है लेकिन किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है जिसके कारण ही लेस्टर स्मिथ के हौसले बुलंद है और रेलवे के कर्मचारी भी उसकी इस दादागिरी को नजरअंदाज कर रहे हैं जिसके कारण वह मजे से सरकारी नौकरी कर रहा है।

error: Content is protected !!