


डेस्क खबर बिलासपुर../ 2007 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामगोपाल गर्ग ने शुक्रवार को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) का पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालते ही उन्होंने पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और जनता-केंद्रित बनाने की दिशा में बड़े और अहम फैसलों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रेंज के सभी पुलिस थानों में जल्द ही क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, जिससे आम नागरिकों को अपनी शिकायत सीधे उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा।

आईजी रामगोपाल गर्ग ने बताया कि यदि किसी थाने में शिकायत दर्ज नहीं होती है या फरियादी को सही तरीके से सुना नहीं जाता, तो वह क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकेगा। यह शिकायत सीधे एसपी और आईजी कार्यालय तक पहुंचेगी। इससे थाना प्रभारी और स्टाफ के कामकाज का फीडबैक भी मिल सकेगा। यह व्यवस्था जल्द ही पूरे रेंज में लागू की जाएगी।

पदभार ग्रहण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह भी मौजूद रहे। जिन्होंने आईजी का पुष्प देकर स्वागत किया । आईजी गर्ग ने कहा कि आधुनिक तकनीक के माध्यम से पुलिस की कार्यशैली को और प्रभावी बनाया जाएगा। मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर क्षेत्रीय समस्याओं की पहचान की जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई पुलिसकर्मी गलत मंशा से बीएनएस की धाराओं को जोड़ने या हटाने का कार्य करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही झूठी शिकायत करने वालों पर भी जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि बेगुनाहों को परेशान न होना पड़े।
गौरतलब है कि इससे पहले दुर्ग रेंज में आईजी रहते हुए रामगोपाल गर्ग ने ‘त्रिनयन’ और ‘सशक्त’ एप लॉन्च किए थे, जिन्हें अपराध नियंत्रण में बड़ी सफलता मिली थी। अब बिलासपुर रेंज में भी इन्हीं नवाचारों को लागू कर पुलिसिंग को और मजबूत किया जाएगा।