डेस्क खबरबिलासपुर

न्यायधानी में संविधान के चौथे स्तंभ पर आघात.. आरोपियों की बीच चौराहे पर मुंह दिखाई.. प्रेस क्लब ने एसएसपी से की मुलाकात.. पत्रकारों पर हमला बर्दाश्त नहीं करेगा बिलासपुर..। बदमाशों का जुलूस देखने सड़कों पर उमड़ा हुजूम..!



डेस्क खबर बिलासपुर./  जिले में बढ़ते अपराध को लगाम लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में विकसित होते बिलासपुर में अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है, बीते दिन शहर में संविधान के चौथे स्तंभ पर अपराधिक प्रवृति के लोगों ने आघात किया, दरअसल दैनिक अखबार में फोटो जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत शेखर गुप्ता अपना काम खत्म करके ऑफिस से कतीयापारा अपने घर पहुंचे तो वहां पर मौजूद युवक शराबखोरी करने के साथ साथ गाली गलौज कर रहे थे तो शेखर ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा, फिर क्या था, नशे में चूर युवकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने शेखर से विवाद करते हुए उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, युवकों ने फोटो जर्नलिस्ट के पिता पर भी जानलेवा हमला कर दिया, हमले में शेखर और उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया..


दूसरी ओर फोटो जर्नलिस्ट पर हुए हमले की सूचना आग की तरह फैली जिसके बाद शहर के पत्रकारों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया, दूसरी ओर कोतवाली पुलिस भी हरकत में आ गई और बड़ी तेजी के साथ आरोपियों की धर पकड़ शुरू हुई.. कोतवाली पुलिस ने जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली.. वहीं पुलिस ने गुंडागर्दी करने वालों का क्षेत्र से जुलूस निकाला और बीच चौक में उनसे उठक बैठक कराई..

इधर मामले को लेकर प्रेस क्लब बिलासपुर के पदाधिकारी और सदस्यों का दल भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला और मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की, दूसरी ओर उन्होंने पत्रकारों पर होने वाले हमलों को लेकर भी चिंता जाहिर की, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर विश्वास दिलाया है..

error: Content is protected !!