बिलासपुर।ईडी की कार्यवाही पर राजनीतिक हंगामा जारी है, । बिलासपुर के बीजेपी कार्यलय में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल , भूपेन्द्र सव्वनी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ईडी के छापे में छत्तीसगढ़ के कई आईएएस अफसरों और राजनेंताओ के यहां बड़ी मात्रा में नकद, ज्वेलरी और भ्रष्टाचार के सारे सबूत मिलने के बाद अब भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार पर आक्रामक है। भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इसे छत्तीसगढ़ के इतिहास का काला अध्याय बताया हैं।
अमर ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े दुर्भाग्य का विषय है कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार के लिए पूरा रैकेट बनाया गया है, जिसमें वरिष्ठ नौकरशाह, व्यापारी राजनेता और बिचौलिए जुड़े हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपए प्रति टन की अवैध वसूली की जा रही थी इस प्रकार प्रतिदिन 2 से 3 करोड़ रुपए जबरन वसूले जा रहे है। इस प्रकार हजारों करोड़ रुपए की वसूली कर गलत काम में इस्तेमाल किया गया।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी के छापो एवं ईडी द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी के प्रेस नोट ने छत्तीसगढ़ में हो रहे बड़े भ्रष्टाचार के रैकेट की पोल खोल दी है। हम सब ने कभी सोचा भी नहीं था कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का किसानों का आम जनता का मेहनत का पैसा, भ्रष्टाचार की भेट चढ़ाया जाएगा। एक तरफ सरकारी योजनाओं को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार ने अपनी सारी से सीमाएं लांघ दी है यह छत्तीसगढ़ के इतिहास के लिए एक काला अध्याय हैं।