


डेस्क खबर बिलासपुर ../ शहर की गलियों में जिन महंगी और तेज़ रफ्तार बाइकों की तलाश की जा रही थी, वे आखिरकार कोनी-रतनपुर रोड पर नजर आ गए। हवा की रफ्तार से दौड़ती ये बाइकें न सिर्फ आम लोगों के लिए खतरा बन रही हैं, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि शहर के चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी ये बाइक सवार ट्रैप नहीं हो पा रहे हैं, जिससे उनकी पहचान और पकड़ और मुश्किल हो गई है। अक्सर सुबह या देर रात तक ये बाइक राइडर एक साथ सड़को पर हवा से भी ज्यादा स्पीड से बाइक चला कर लोगों की आंखों से ओझल हो जाते थे अक्सर चंद लोगों को नजर आने वाले बाइक राइडर के बारे में जानकारी जुटाने में यातायात विभाग भी असफल नजर आ रहा था
बताया जा रहा है कि रतनपुर-सेंदड़ी मार्ग पर इन बाइकों की आवाज और तेज़ स्पीड से राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया। इसी दौरान एक राहगीर ने साहस दिखाते हुए मोबाइल फोन से बाइक सवारों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इस वीडियो में अशब्द भाषा भी सुनाई दे रही है । हालांकि इन बाईकों के नंबर नजर नहीं आ रहे है । अब यही वीडियो उनकी पहचान का अहम आधार बन सकता है। वीडियो में बाइक का मॉडल, रंग और राइडर्स की कुछ झलक दिखाई दे रही है, जिससे जांच एजेंसियों को सुराग मिलने की उम्मीद है। वीडियो उपलब्ध करवाने का दावा है कि यह वीडियो एक से दो दिन पुराना है । अब देखना होगा कि अभी तक मिस्टर इंडिया बने इन बाईक राइडर्स की पहचान कब तक हो पाती है और शहर के लगे हाईटेक कैमरे और मजबूत नेटवर्क सिस्टम कब तक बाइक सवारों को अपनी गिरफ्त में ले पाता है ताकि सड़को पर बेलगाम रफ़्तार बाइक की स्पीड कम कर सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके ।