डेस्क खबर

KORBA NEWS : बालको के G+9 अपार्टमेंट निर्माण पर वन विभाग की कड़ी आपत्ति, जांच पूरी होने तक काम पर रोक



डेस्क खबर ../  भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) द्वारा रीसत नगर और पटेल नगर क्षेत्र में प्रस्तावित G+9 मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट निर्माण पर अब कोरबा वन मंडल ने गंभीर आपत्तियाँ उठाई हैं। वन मंडलाधिकारी, कोरबा ने कंपनी को पत्र जारी कर निर्माण स्थल को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े किए हैं। विभाग का कहना है कि यहाँ भूमि उपयोग, पर्यावरणीय मानकों और नगर नियोजन अधिनियम के संभावित उल्लंघन की जांच की जा रही है।

वन विभाग की कार्रवाई कलेक्टर कोरबा के पत्र क्रमांक 14745 (27.11.2025) तथा उत्तर कोरबा के उपवनमंडल अधिकारी के पत्र क्रमांक 1812 (26.11.2025) के आधार पर शुरू की गई है। इन पत्रों में बताया गया था कि बालको कंपनी बिना स्पष्ट अनुमति के बहुमंजिला आवासीय इमारत का निर्माण कर रही है, जिसकी वैधता संदेह के दायरे में है। इससे न सिर्फ वन नियमों और राजस्व प्रावधानों के उल्लंघन की आशंका है, बल्कि पर्यावरणीय प्रभावों को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।



सूत्रों के अनुसार, स्थानीय स्तर पर सड़क मार्ग अवरोधन, भूमि स्वामित्व और वन क्षेत्र की सीमाओं को लेकर भी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने स्थल निरीक्षण की प्रक्रिया तेज कर दी है। एक विशेष टीम जल्द ही निर्माण स्थल पर पहुंचकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसके आधार पर आगे की विधिक और प्रशासनिक कार्यवाही तय होगी।


वन मंडलाधिकारी ने कंपनी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच पूरी होने तक निर्माण कार्य पूरी तरह बंद रखा जाए। यदि इस अवधि में किसी भी तरह की गतिविधि जारी मिलती है, तो कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।

इस पत्र की प्रतिलिपि कलेक्टर कोरबा, अनुभागीय अधिकारी (रा.), तथा उत्तर कोरबा उपवनमंडल अधिकारी को भेजकर समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वन विभाग की इस सख्ती के बाद अब मामले में प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है और आगे की रिपोर्ट का सभी को इंतज़ार है।

error: Content is protected !!