छत्तीसगढ़डेस्क खबर

शराबी पुलिसकर्मी परिवार के लिए बना खतरा , सहायक सब इंस्पेक्टर ने नशे में बेटी पर किया जानलेवा हमला, शिक्षिका पत्नी ने बचाई जान ,उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार !!



डेस्क खबर ./ अंबिकापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस विभाग में पदस्थ एक शराबी सहायक सब इंस्पेक्टर अपने ही परिवार की जान का दुश्मन बन गया। जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले में पदस्थ यह कुर्मी पुलिसकर्मी रोज शराब के नशे में अपनी शिक्षिका पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ मारपीट करता है। बीती रात उसने हद पार करते हुए नशे में अपनी बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया।


घटना के दौरान शिक्षिका पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए डंडे से पति को रोकने की कोशिश की, जिससे आरोपी पुलिसकर्मी को हल्की चोट आई। इसके बाद वह खुद ही अपनी पत्नी पर उल्टे आरोप लगाने लगा कि उसने आभूषण नहीं दिलाए इसलिए हमला किया गया। पीड़ित पत्नी का कहना है कि आरोपी पति अक्सर पुलिस वर्दी का धौंस दिखाकर कई बार शराब के नशे में उस पर और बेटी पर जानलेवा हमला कर चुका है। बावजूद इसके वह पति के डर से थाने में शिकायत दर्ज कराने से कतराती रही है। लेकिन बार बात पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसने विरोध शुरू करते हुए इस मामले में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से न्याय और इंसाफ की गुहार लगाई है । परिवार में लगातार जारी हिंसा और पिता की इस हरकत से बच्ची भी भयभीत है। पीड़िता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि उसे और उसकी बेटी को सुरक्षा मिल सके और शराबी पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई हो।

error: Content is protected !!