डेस्क खबर

बेखौफ बदमाशों का दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप पर धावा, हथियारबंद लुटेरों ने मचाई दहशत.! खौफनाक मंजर का वीडियो आया सामने , जिले की सीमा को किया गया सील .!!



डेस्क खबर ./ जिला मुख्यालय के व्यस्त मुख्य मार्ग पर स्थित दुर्गा ज्वेलरी शॉप में  एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। हथियारबंद लुटेरों ने दुकान में घुसकर पहले दुकानदार और कर्मचारियों को डराया–धमकाया, फिर लाखों के आभूषण समेटकर फरार होने की कोशिश की। अचानक हुई इस वारदात से पूरे बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया  सूत्रों के अनुसार, लूट के दौरान दुकान में मौजूद लोगों से बदमाशों ने मारपीट की कोशिश भी की, लेकिन  नागरिकों की सतर्कता बहादुरी के चलते और  भागते समय एक आरोपी को मौके पर ही लोगो ने पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि दो अन्य साथी वारदात के बाद से फरार हैं।



घटना की खबर मिलते ही सुकमा पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। पूरे जिले की सीमा को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। साथ ही आरोपियों की तलाश में अलग-अलग पुलिस टीमों को रवाना किया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों को जल्द दबोचा जा सके ।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार लुटेरों को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया जाएगा। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सावल खड़े हो रहे है ।

error: Content is protected !!