युवकों के गैंग ने नेशनल हाईवे पर कारों से सड़क जाम लगाकर मनाया बर्थडे , सकरी पुलिस ने 12 युवकों को किया गिरफ्तार..! रसूखदारों और नामचीन युवकों का पुलिस ने किया फोटोशूट


डेस्क खबर बिलासपुर/ बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए रसूखदार युवकों का एक गैंग देर रात नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। यहां उन्होंने तीन लग्जरी कारों को बीच सड़क पर अड़ा दिया और बोनट पर केक रखकर जन्मदिन मनाने लगे। केक कटिंग से पहले युवकों ने जमकर आतिशबाजी की, जिससे हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।

इसी दौरान हाईवे पर गश्त कर रही पुलिस टीम को आतिशबाजी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि करीब दर्जनभर युवक सड़क के बीच जश्न मना रहे थे। पुलिस को देखते ही कुछ युवक भागने लगे, मगर टीम ने सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया।


सार्वजनिक स्थान पर वाहन रोककर यातायात बाधित करने और कार के ऊपर खतरनाक तरीके से जन्मदिन मनाने पर पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 285 बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं 119/177 व 122/177 के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है और उनके खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। साथ ही वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भेजी गई है। पूछताछ में सामने आया कि सुजल देवांगन का जन्मदिन था, जो कथित रूप से कांग्रेस नेता का बेटा बताया जा रहा है। उसके साथ कारोबारियों और प्रभावशाली परिवारों के बेटे—सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा और शुभम साहू शामिल थे। गौरतलब है कि कोर्ट की फटकार और पुलिस की सख्ती के बाद भी बीच सड़क पर हुडदंग रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।