

डेस्क खबर …बिलासपुर जिले में आयोजित शासकीय परीक्षा के दौरान एक गंभीर फर्जीवाड़ा सामने आया है। सरकंडा मुक्तिधाम के सामने स्थित शिवदुलारे स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज PWD सब इंजीनियर की परीक्षा आयोजित की गई थी, जहां “मुन्नाभाई स्टाइल” में नकल करती एक परीक्षार्थी को ऑटो में रंगेहाथ पकड़ा गया।
जो हाईटेक तरीके से अपनी दूसरी साथी जो कि परीक्षा केंद्र के अंदर एक्जाम दे रही थी उसको नकल करवा रही थी । स्थानीय युवको ने,जो एनएसयूआई से जुड़े हुए हैं, ने परीक्षा हॉल में बैठे एक युवती को चीटिंग करते हुए पकड़ा। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि युवती की एक साथी स्कूल के बाहर ऑटो में बैठी वॉकी-टॉकी और वीडियो कॉल के माध्यम से उसे परीक्षा के उत्तर बता रही थी। परीक्षा हॉल में बैठी युवती के पास से एक कैमरा भी बरामद हुआ, जिससे वह अपनी साथी को प्रश्न पत्र दिखा रही थी।

घटना से परीक्षा केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल दोनों युवतियों को सरकंडा पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है पकड़ी गई दोनों युवतियों जशपुर जिले की रहने वाली बताई जा रही है फिलहाल युवतियों से पूछताछ के बाद भी एक बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है ।


