जांजगीर-चांपाडेस्क खबर

प्रोफेसर का अपहरण कर लूट, नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार ! प्रोफेसर का न्यूड वीडियो बना के वसूले लाखों रु , शिक्षक और CAF जवान ही निकले मास्टरमाइंड!!



डेस्क खबर ../ जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र में कॉलेज प्रोफेसर के अपहरण और लूट की वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने इस गंभीर मामले में नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में एक शिक्षक और CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) का जवान भी शामिल है, जिसने अपनी वर्दी और जिम्मेदारी को कलंकित किया है।

जानकारी के मुताबिक, खरौद कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रामकुमार कंवर को आरोपियों ने फोन कर किसी बहाने से खरौद बुलाया। जैसे ही प्रोफेसर वहां पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें जबरदस्ती किडनैप कर लिया। आरोपी प्रोफेसर को सुनसान जगह ले गए, जहां न केवल उनके साथ मारपीट की गई, बल्कि उन्हें निर्वस्त्र कर न्यूड वीडियो भी बनाया गया। इसके बाद धमकी देते हुए 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और कहा गया कि पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।



आरोपियों ने प्रोफेसर के बैंक खाते से 14 लाख रुपये निकाल भी लिए थे। हालांकि बैंक अधिकारियों की तत्परता से यह राशि सुरक्षित खाते में जमा हो गई, जिससे पीड़ित को बड़ी राहत मिली।

घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। तकनीकी और मानवीय मुखबिरी के आधार पर पुलिस ने नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करण दिनकर, अरुण मनहर, श्याम सिन्हा, कार्तिकेश्वर रात्रे और एक नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक बाइक और 5 मोबाइल फ़ोन भी जब्त किए हैं।


गिरफ्तार सभी शातिर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, नाबालिग को बाल सुधारगृह भेजा गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं गिरोह का संबंध किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क से तो नहीं है।

error: Content is protected !!