डेस्क खबरबिलासपुर

सड़क पर गड्ढों की वजह से पलटी बस ,एक यात्री की हुई मौत दर्जनों घायल ! खराब सड़को के चलते केंदा घाटी में लगातार हो रहे हादसे ! घटनास्थल का वीडियो आया सामने यात्रियों में मची चीख पुकार .!!



डेस्क खबर बिलासपुर ../ मरवाही से बिलासपुर आ रही यात्री बस सड़क पर गड्ढों की वजह से अनियंत्रित हो कर पलट गई । इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया । जानकारी के अनुसार मरवाही से बिलासपुर आ रही दीप ट्रैवल्स की बस बेलगहना रोड स्थित केंदा घाटी के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में 19 वर्षीय यात्री यशपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री बाल-बाल बच गए। बस में मौजूद लोगों के अनुसार सड़क की जर्जर हालत के कारण यह दुर्घटना हुई है।


हादसे में गंभीर रूप से घायल यशपाल कंवर सहित कुछ अन्य यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस तेज ढाल और खराब सड़क पर फिसलकर नीचे की ओर जा गिरी, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों और अन्य राहगिरों की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मृतक यात्री की पहचान कर परिजनों को सूचना दी जा रही है।  गौरतलब है कि केंदा मार्ग की सड़को की स्थिति बद से बत्तर है और आए दिन यह हादसे होते रहते है जिसका खमियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है ।जरूरत है कि प्रशासन जल्द से जल्द सड़क का सुधार कार्य चालू करवाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

error: Content is protected !!