
डेस्क खबर बिलासपुर / जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान सभा कक्ष में हंगामा हो गया। हंगामे की शुरुआत तब हुई जब सभा कक्ष के लिए पीछे का दरवाजा खोला गया, जिसे कांग्रेस नेताओं ने अनुचित बताते हुए विरोध दर्ज कराया। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई। बीजेपी जिला अध्यक्ष दीपक सिंह और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी के बीच इस मामले को लेकर जमकर गहमागहमी का नजारा भी देखने को मिला और पुलिस को हस्ताक्षेप भी करना पड़ा।
चुनाव में भाजपा के राजेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस समर्थित सतकली बावरे को हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। राजेश सूर्यवंशी ने क्षेत्र क्रमांक-3, बेलतरा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। जिला पंचायत में कुल 17 सदस्य हैं, जिनमें भाजपा के 9 और कांग्रेस व निर्दलीय समेत 8 सदस्य थे। मतदान में भाजपा के राजेश सूर्यवंशी को 9 वोट मिले, जबकि कांग्रेस समर्थित सतकली बावरे को 8 वोट प्राप्त हुए। चुनाव के दौरान माहौल तनावपूर्ण रहा, लेकिन अंततः भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की।
