छत्तीसगढ़बिलासपुर

आत्मानंद स्कूल में पहुंच रहे हैं कैरियर काउंसलर । काउंसिलग को लेकर छात्रों में दिख रहा गजब का उत्साह ।

बिलासपुर।स्कूलिंग के दौरान ही अगर छात्र अपनी क्षमता,दिलचस्पी और कैरियर काउंसलिंग की बारीकियों से अवगत हो जाएं तो आगे का सफर उनका आसान हो जाता है । इसी मकसद को देखते हुए इनदिनों बिलासपुर के दो प्रमुख संस्थाओं ने निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग की जिम्मेदारी उठाई है । शहर के दो प्रमुख कोचिंग संस्था एजुकेशन हब और कॉम्प्रिहेंसिव कॉमर्स इन दिनों अलग-अलग स्कूलों में जाकर छात्रों की काउंसिलिंग कर रहे हैं ।

इन कोचिंग संस्थानों ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ सरकार की चर्चित आत्मानंद स्कूलों में काउंसलिंग की जिम्मेदारी उठाई है । तिलक नगर आत्मानन्द स्कूल में सफल काउंसलिंग के बाद काउंसलिंग टीम से जुड़े 4 सदस्यों ने आज धूरीपारा स्थित आत्मानन्द स्कूल में छात्रों का काउंसलिंग किया । इस दौरान काउंसलर छात्रों के विभिन्न पहलुओं मसलन उनकी दिलचस्पी,अध्ययन क्षमता,वित्तीय स्थिति जैसे तत्वों का मनोवैज्ञानिक अध्ययन किया.

और फिर एक-एक छात्रों को बेहतर कैरियर के लिए मार्गदर्शन दिया । काउंसलर सबसे पहले बच्चों का टेस्ट लेते और फिर उनसे बातचीत कर उनकी क्षमता जानने की कोशिश करते । इस दौरान छात्रों के लिए एक मोटिवेशनल क्लास भी आयोजित किया जाता है । काउंसलिंग टीम से जुड़े सदस्य दुष्यंत सिंह ठाकुर,गौरव राय,किरण साहू और विक्रम राजपूत के इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है और छात्रों की ओर से भी बेहतर फ़ीडबैक आ रहा है ।

error: Content is protected !!