कोयला संकट…केंद्र और राज्य की बातों में विरोधाभास


बिलासपुर।पूरे देश में कोयला संकट की तस्वीर सामने आ रही है,लेकिन बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी का बयान कुछ और ही था । कोयला मंत्री ने स्पष्ट किया है कि देश में आवश्यकता के अनुरूप कोल प्रोडक्शन हो रहा है,इसलिए कोई संकट जैसी स्थिति आगे नहीं बनेगी । लेकिन सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके इस बयान में विरोधाभास है । वर्तमान में कोयला संकट के कारण कई पावर प्लांट बन्द हो चुके हैं । सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोयला संकट ना गहराये इसके लिए एसईसीएल व रेलवे अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है । खासकर ट्रांसपोर्टेशन और आवश्यकता की पूर्ति के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। आपको जानकारी दें कि सीएम बघेल आज माँ महामाया के दरबार रतनपुर पहुंचे थे । उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुख शांति के लिए उन्होंने महामाया से प्रार्थना की है।