
बिलासपुर।सोशल मीडिया में शहर जिला अध्यक्ष शेरू असलम का एक किसान को धमकाने और उठा लेने की वायरल वीडियो को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट कर और वीडियो जारी कर दिया बड़ा बयान….
अरुण साव ने कहा जिस तरह सोशल मीडिया में वीडियो में जिस तरह से शेरू असलम एक किसान को धमाका रहा हैं ….ये बताता है की राज्य में तालिबानी शासन चल रहा हैं तालिबानी हरकते चल रही है…
अरुण साव ने कहा अभी बीरनपुर की आग ठंडी नहीं हुआ है और इस प्रकार का वीडियो ये बताता है प्रदेश कानून व्यवस्था का क्या हाल है…अरुण साव का कहना है की भूपेश राज में प्रदेश किस रास्ते में जरा यह जनता देख रही है …
वही इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देकर पूरे मामले में तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे है ।
