अब नेशनल हाईवे पर बीएमओ ने मनाया जन्मदिन, कोर्ट के आदेशों की उड़ी धज्जियां ! कार के बोनट पर केक काट जमकर की आतिशबाजी ,वीडियो हुआ वायरल


डेस्क खबर ../ कोर्ट की सख्ती के बाद भी बीच सड़क में जश्न मनाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है । ताजा मामला और वीडियो कोरिया जिले के सोनहत ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) से जुड़ा हुआ है जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार के बोनट पर केक काटकर जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा जन्मदिन सेलिब्रेशन सुप्रीम कोर्ट के उन निर्देशों की खुली अवहेलना करता दिख रहा है, जिनमें सार्वजनिक स्थानों और विशेष रूप से सड़कों पर इस तरह की गतिविधियों पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। वायरल वीडियो के अनुसार, यह घटना 28 नवंबर की रात की बताई जा रही है। बताया गया है कि बीएमओ और उनके दोस्त बैकुंठपुर गेज नदी पुल के पास नेशनल हाइवे नंबर 43 पर एक ब्लैक कलर की कार (सीजी 16 सीआर 0016) को सड़क किनारे खड़ा करते हैं। इसके बाद वे कार के बोनट पर केक रखकर मोमबत्तियां जलाते हैं और जन्मदिन का गीत गाते हुए केक काटते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके साथी सड़क के बीचों-बीच खड़े होकर जन्मदिन सेलिब्रेशन में शामिल हैं। इतना ही नहीं, केक काटते समय जमकर आतिशबाजी भी की गई । वीडियो की चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है । मौके पर मौजूद दोस्तों ने इसका वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया।
वीडियो सामने आने के बाद लोग इस तरह के बर्ताव की आलोचना करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है जब सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के सेलिब्रेशन ने विवाद खड़ा किया हो। कई बार अधिकारी, कर्मचारी और राजनीतिक नेता खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए हैं जिसके बाद कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने कार्यवाही भी की है ।अब देखना यह है कि वायरल वीडियो के बाद प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है।