

डेस्क खबर बिलासपुर…/ जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के सॉधीपारा में हुए सनसनीखेज हत्या कांड में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। 28 फरवरी को सूरज खैरवार की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव की पहचान झुपाने के लिए साड़ी से ढककर जलाने का प्रयास किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल डॉग स्क्वॉड, एफएसएल टीम एवं वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के बाद डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की गई। पूछताछ व साक्ष्यों के आधार पर संदेही ओमप्रकाश उर्फ कोंदा खैरवार (उम्र 19 वर्ष) निवासी धनवार मोहल्ला सॉधीपारा की संलिप्तता सामने आई, जो घटना के बाद से फरार था। पुलिस टीम ने संदेही की तलाश में उसके संभावित ठिकानों ग्राम चुमकंवा, निरतु, मझगंवा (पाली), पम्प हाउस कोरबा सहित आसपास के जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया। साथ ही संदेही के घर के आसपास 24 घंटे सिविल ड्रेस में पुलिस टीम व मुखबिरों को तैनात किया गया।
अभियान के दौरान 4 तारीख को तड़के पुलिस को सूचना मिली कि संदेही ओमप्रकाश अपने घर लौटा है। तत्काल दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने घटना में प्रयुक्त टंगली को पहाड़ी के नीचे झाड़ियों में छिपाकर रखना बताया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित होने के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

