डेस्क खबर

दिनदहाड़े चाकूबाजी का दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने , मंदिर चौक में फैली दहशत ! सब इंस्पेक्टर के बेटे महफूज खान ने दिया ख़ौफनाक वारदात को अंजाम !



डेस्क खबर राजनांदगांव। शहर के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र मानव मंदिर चौक में देर रात एक सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया । दिन दहाड़े आरोपी ने लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के भीतर एक युवक पर अचानक ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया गया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज देखने के बाद शहर में दहशत के साथ-साथ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस दौरान कई लोग दुकान में मौजूद थे लेकिन आरोपी के खौफनाक इरादे को देख किसी ने भी आरोपी युवक को रोकने की हिम्मत तक नहीं की  फुटेज के अनुसार आरोपी युवक महफूज खान दुकान के अंदर प्रवेश करता है और काउंटर के पास खड़े युवक पर बिना किसी बहस के चाकू से लगातार कई वार कर देता है। हमले के दौरान पीड़ित को गले और पेट में गंभीर चोटें आईं। वारदात इतनी तेजी से हुई कि दुकान में मौजूद कुछ लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ और आरोपी घटना को अंजाम देकर दुकान में मौजूद लोगों को धमकाया भी नजर आ रहा है । आरोपी के जाने के बाद घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला आपसी रंजिश का नतीजा बताया जा रहा है। आरोपी और पीड़ित के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी महफूज खान के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत बताए जाते हैं और सब-इंस्पेक्टर पद पर चिखली चौकी में तैनात हैं। इस जानकारी ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है, और पुलिस पर दबाव भी बढ़ा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए।
कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि  मानव मंदिर चौक को शहर का हृदय स्थल माना जाता है, जहां देर रात तक लोगों की आवजाही बनी रहती है। ऐसे व्यस्त इलाके में खुलेआम चाकूबाजी होने से लोग भयभीत हैं।  यह घटना एक बार फिर इस बात की ओर संकेत करती है कि शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है ।

error: Content is protected !!